जहानाबाद, अक्टूबर 30 -- परीक्षा केन्द्र में लगेंगे सीसीटीवी, परीक्षा संचालन से संबंधित गतिविधियों की होगी वीडियोग्राफी अभिभावकों के लिए परीक्षा केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर ठहराव के लिए व्यवस्था कराने का निर्देश जहानाबाद, नगर संवाददाता जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन हेतु प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 31 अक्टूबर को संचालित होगी। प्रवेश परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से कराने का निर्देश उपस्थित अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक, नोडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं अन्य सभी संबंध...