गया, मई 18 -- लगातार दूसरे दिन कड़ी धूप के बाद बारिश हुई। सुबह से कड़ी धूप रही। दोपहर बाद बादल छाए। कहीं तेज हवा के साथ बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। गया शहर में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई। जिले के खिजरसराय, अतरी, बथानी, परैया, वजीरगंज, गुरारू व आमस आदि प्रखंडों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। सोमवार को बादल छाए रहने और तेज हवा,गरज व चमक के साथ वर्षा की संभावना बनी है। 40 से नीचे आया तापमान , सुहाना हुआ मौसम आठ मई से लेकर लगातार तीखी धूप और भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल रहा। इधर,दो दिनों से मौसम ने करवट बदली। आंशिक बादल के बीच सुबह से धूप निकली। लेकिन,दोपहर बाद बादल व बारिश। रविवार को धूप के बाद तेज पुरवैया के बीच बूंदाबांदी व वर्षा हुई। बादल व बारिश में मौसम सुहाना हो गया। 11 दिनों में पहली बार अधिकतम सामान्य से कम यानी 40 डिग्री के नीचे आय...