मऊ, मई 3 -- मऊ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए अब भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है। इस बीच शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी और कोतवाल ने भ्रमण करके सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, उच्चाधिकारी भ्रमण करके पल-पल की गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखे रहे। शहर समेत ग्रामीण अंचलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को सुरक्षा के बाबत सख्त दिशा निर्देश जारी किया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए सुबह से ही धार्मिक स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती रही। नगर क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्ड...