उरई, जनवरी 15 -- उरई। नदीगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 साल की मासूम के साथ हुई घटना के मामले में थाना पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर पीड़ित पिता ने एसपी से शिकायत की है जबकि इस मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है। नदीगांव पुलिस ने 35 वर्षीय एक युवक द्वारा 11 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का एक मामला दर्ज किया है। सरसरी तौर पर देखा जाए तो मामले में पुलिस द्वारा घटित हुई घटना में कार्रवाई कर दी गई है, लेकिन अगर किशोरी के पिता द्वारा पुलिस कप्तान के यहां जो शिकायत की गई है उससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे पुलिस ने आरोपी पक्ष से मिलकर बड़े और संगीन मामले को कमतर कर पीड़ित पक्ष के साथ अन्याय किया है। थाना नदीगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने बुधवार को पुलिस कप्तान के यहां शिकायत की है कि 12 जनवर...