कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- शक्तिपीठ कड़ा धाम में चल रहे नवरात्र मेले के दूसरे दिन मंगलवार को प्रदेश के कोने-कोने से आए हजारों भक्त मां शीतला के दर्शन को पहुंचे। भोर तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का धाम क्षेत्र में आगमन शुरू हो गया था। इसके बाद गंगा स्नान कर भक्त जयकारा लगाते हुए मां की दरबार में पहुंचकर माथा टेकते हुए पुण्यार्जन किया। धाम पहुंचे भक्तों ने गंगा के हनुमान, कुबरी व कालेश्वर सहित विभिन्न घाटों पर स्नान किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने घाट पर मौजूद पुजारियों को अन्नदान और दक्षिणा देकर मंदिर को रवाना हुए। जयकारों के साथ मां शीतला के दरबार पहुंचे भक्त घंटों लंबी कतार में लगने के बाद मां की एक झलक मिलते ही श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूप का पूजन-अर्चन किया। श्रद्धालुओं ने नारियल, चुनरी और...