कौशाम्बी, मई 19 -- शीतलाधाम कड़ा मेले में मिर्जापुर व प्रतापगढ़ से परिजनों के साथ आये दो बच्चे भीड़ के चलते बिछड़ गए। इसके बाद बच्चों को खोजने में परिजन परेशान रहे। स्थानीय पुरोहित व पुलिस की मदद से दोनो बच्चों को परिजनों से मिलाया गया। लगभग तीन घंटे बाद परिजन बच्चों से मिले तो उनकी आंखे डबडबा आईं। मिर्जापुर निवासी शशी देवी (4 वर्ष) पुत्री अर्जुन सोमवार को शीतलाधाम कड़ा मेले में आई थी। मंदिर परिसर से दर्शन के उपरांत अपने माता-पिता और परिजनों बिछड़ कर भटकते हुए कुबरी घाट पहुंच गई। घाट किनारे वह परिजनों की तलाश रोती नजर आई। गंगा घाट पुरोहित प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बच्ची को बैठकर शांत कराया व बिस्किट पानी पिलाया। इसके बाद सूचना थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह को दी। थाना अध्यक्ष के निर्देश पर हेड कांस्टेबल देवनारायण यादव ने परिजनों को मेला परिसर में खोजा...