कौशाम्बी, जून 15 -- इक्यावनी शक्ति पीठ कड़ा धाम में सोमवार से पांच दिवसीय आषाढ़ मेला शुरू होगा। मेले की सुरक्षा के लिए भारी भरकम फोर्स की तैनाती की गई है। 250 पुलिस कर्मी मेले की सुरक्षा करेंगे। तीन शिफ्ट में इनकी ड्यूटी लगेगी। 35 एसआई व तीन महिला एसआई की भी तैनाती की गई है। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। शक्ति पीठ कड़ा धाम में हर वर्ष आषाढ़ मेला का आयोजन होता है। यह मेला पांच दिवसीय होता है। इस मेले की शुरुआत सोमवार से होगी। मेले में जौनपुर, भदोही, प्रयागराज, सोनभद्र, गाजीपुर, वाराणसी, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली समेत 3 दर्जन से ज्यादा जिलों के अलावा दिल्ली, मुंबई, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से भी बड़ी तादाद में लोग मां शीतला का दर्शन-पूजन करने के लिए आते हैं। कड़ा धाम आने वाले भक्तों की सुरक्षा व्य...