कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- कड़ाधाम, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की महत्वपूर्ण पहल 'तिथि भोजन' की पहल सोमवार को कड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पचासा में शुरू भी हो गई। ग्राम प्रधान सैनी प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक की अनुमति लेते हुए बच्चों को मध्यान भोजन में अपनी छह वर्षीय पुत्री पीहू के हाथों से दमालू, केले और लड्डू खिलाकर छोटे बच्चों के बीच जन्मदिन मनाया। इस दौरान सभी बच्चे उत्साहित नजर आए और प्रधान प्रतिनिधि को खुशी मन से आशीर्वाद दिया। विद्यालय के अध्यापक कृष्ण कुमार जायसवाल ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने सभी बच्चों और शिक्षकों की ओर से प्रतिनिधि को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर अरविंद कुमार विश्वकर्मा, सुरेश कुमार, ममता देवी, मिनी आंगनवाड़ी स्वर्णलता, सहायिका सरोज देवी, प्र...