कौशाम्बी, जून 24 -- कड़ा के जर्जर डाकघर की आखिरकार डाक विभाग ने सुधि ले ही ली। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित होने के बाद भारतीय डाक विभाग ने प्रयागराज प्रधान डाकघर को व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश जारी किया है। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यहां जरूरी सुविधाएं लोगों को मिलने लगेंगी। कड़ा के डाकघर से 65 गांवों के लोग जुड़े हैं। 60 साल पुराने जर्जर भवन में डाकघर संचालित हैं। यहां बुनियादी सुविधाओं की भी भारी कमी है। न तो लोगों के बैठने की सुविधा है, न ही पेयजल का इंतजाम है। महिलाएं व लड़कियों के आने पर यूरिनल का इंतजाम नहीं है। रजिस्ट्री व अन्य कार्यों से लोगों का आवागमन यहां बना रहता है। सुविधाएं न होने पर लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा डाकघर में बैठने वाले कर्मचारी भी डरे सहमे ...