कौशाम्बी, जून 21 -- शक्ति पीठ कड़ा धाम में आयोजित पांच दिवसीय आषाढ़ मेला शुक्रवार को सकुशल संपन्न हो गया। नवमी के दिन श्रद्धालुओं ने मां शीतला की आरती कर पुण्य हासिल किया। मेला के सकुशल संपन्न होने पर पुलिस-प्रशासन ने जहां राहत की सांस ली वहीं पंडा समाज के लोगों ने पुलिस-प्रशासन सहित श्रद्धालुओं का आभार जताया। कड़ा धाम में चल रहे आषाढ़ मेले का शुक्रवार को आखिरी दिन रहा। श्रद्धालु भोर चार बजे से ही धाम के विभिन्न गंगा घाट में स्नान कर जयकारा लगाते हुए मां शीतला दरबार पहुंचे। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पहले ही पूरी इंतजाम कर रखे थे। दोपहर तीन बजे तक धाम क्षेत्र में भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही। भक्तों ने कतार मे लगकर माता शीतला का दर्शन पूजन किया एवं हवन कर घर-परिवार की कुशलता की कामना की। पांच दिवसीय अषाढ़ मेले में लगभग पांच लाख श्रद्धालु ...