जमुई, दिसम्बर 25 -- चकाई निस चकाई मंगलवार शाम से लेकर बुधवार दिन भर कोहरे की धुंध में डूबा रहा। जिस कारण सड़कों पर वाहन सहित लोगों की आवाजाही बहुत ही कम नजर आई। वैसे तो प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से कोहरा छाया हुआ है मगर बीती रात से बुधवार पूरे दिन प्रखंड में घना कोहरा छाया रहा जिस कारण आम जन जीवन प्रभावित होकर ऱह गया। लोग सूर्यदेव के दर्शन को तरस गए। घने कुहासे के कारण 5 गज की दूरी भी साफ-साफ नही दिख रही थी जिस कारण सड़क पर वाहनों का परिचालन भी काफी प्रभावित रहा। बड़ी कम संख्या में वाहन सड़क पर रेंगते दिखे। साफ-साफ नही दिखने के कारण तथा दुर्घटना के डर से अधिकतर वाहन चालकों ने दिन में भी वाहन की लाइट जला रखी थी ताकि कोई चूक ना हो जाय। घने कोहरे एवं तेज पछूवा हवा चलने के कारण ठंड में एका-एक काफी बृद्धि हो गई जिस कारण चौक, बाजार आदि सार्वजनिक स...