फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर यहां दिखायी दे रहा है। पूरा जनपद शीतलहर की चपेट में है। कड़ाके की सर्दी में हर कोई बेहाल हो रहा है। मंगलवार को दोपहर बाद निकले सूर्यदेव भी कंपकंपाते बदन को राहत नहीं दे सके। लोगों ने भीषण सर्दी में अलाव का सहारा लिया। वहीं घने कोहरे से भी जनजीवन अस्त व्यस्त है। वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग रहा है। पिछले एक सप्ताह से सर्दी गजब ढा रही है। पारा लगातार नीचे आ रहा है तो वहीं कोहरा भी मुश्किल कर रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पारा अभी और गिरेगा। क्योंकि मौसम विभाग भी अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव न होने का संकेत दे रहा है। ऐसे हालात में लोगों को कोहरे और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा। सुबह तड़के आसमान में कोहरे की चादरें छायी रही...