कानपुर, जनवरी 1 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में सर्दी व शीत लहर का प्रकोप कहर बरपा रहा है। सर्दी जनित बीमारियों जुकाम, खासी, बुखार, पेट व सीने के दर्द से पीड़ित होकर बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। वहीं सर्दी लगने व सीने में दर्द से लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं। गुरुवार सुबह हारामऊ गांव के रहने वाले एक मासूम बच्चे की सर्दी लगने से जान चली गई। अब तक सर्दी लगने व सीने में दर्द से मरने वालों की संख्या बढ़कर पंद्रह हो गई है। जनपद में कड़ाके की सर्दी में हार्टअटैक के साथ ब्रेनस्ट्रोक का भी खतरा बढ़ गया है। वहीं सर्दी व शीतलहर रात में सुबह सैर पर जाने वाले लोगों, खेतों पर काम करने जाने वाले किसानों, बच्चों , बुजुर्गों के साथ स्वांस व हार्ट के मरीजों की सेहत बिगड़ने के साथ घातक साबित हो रही है। बड़ी संख्या में बच्चे निमोनिया के शि...