शामली, दिसम्बर 3 -- कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद शामली की ओर से बुधवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। ऐसे लोग जो सर्द रातों में ठिठुरन सहकर गुजर-बसर करते हैं, उनकी मदद के लिए पालिका सदैव तत्पर है। चेयरमैन अरविंद संगल ने बताया कि पहले दिवस कुल 104 गर्म कम्बल जरूरतमंदों को वितरित किए गए। इसके लिए सभी वार्ड सभासदों को वितरण पर्चियां दी गई हैं, जिनके माध्यम से पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर कम्बल प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पालिका का उद्देश्य है कि प्रत्येक गरीब, असहाय, वृद्ध, विधवा और दिव्यांग व्यक्ति तक यह सुविधा पहुंच सके। बुधवार को वार्ड संख्या 1, 2, 3...