उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव, संवाददाता। जनपद में गिरते तापमान और बढ़ती सर्दी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। शीतलहर से संभावित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला चिकित्सा विभाग ने सभी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एच.एन. प्रसाद ने बताया कि सभी अस्पतालों को इमरजेंसी वार्ड में शीतलहर से प्रभावित मरीजों के लिए अलग से बेड आरक्षित करने होंगे। इसके साथ ही हीटर, रेडिएंट वार्मर, थर्मल ब्लैंकेट, बेबी कैप, दस्ताने और अन्य ताप उपकरणों को कार्यशील हालत में बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। बीते तीन दिनों में जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारे और गिरने की...