कानपुर, दिसम्बर 19 -- सर्दी का मौसम लोगों को बेहाल कर रहा है। सर्दी के कारण अब सड़कें सूनी नजर आने लगी हैं। स्कूल कालेजों में दो दिन का अवकाश कर दिये जाने के कारण बच्चों ने तो राहत ली,लेकिन शुक्रवार को भी दोपहर बाद तक सूरज न निकलने से सर्द हवाओं में लोग अलाव का सहारा लेते नजर आये। वहीं गरीब लोग प्रशासन के कंबलों का इंतजार कर रहे हैं। सर्दी से बचाव को लेकर भले ही मुख्यमंत्री समय से तैयारी करने का निर्देश जारी कर रहे हों,लेकिन जिले में आधा दिसंबर बीतने के बाद भी गरीबों को कंबलों का इंतजार है। प्रशासन की ओर से कंबल खरीद के लिये किये गये टेंडर की आपूर्ति होने के बाद उनका सत्यापन होकर गरीबों तक पहुंचने में कितना समय और लगेगा इसका कोई पता नहीं है। वहीं शुक्रवार को एक बार फिर से मौसम पूरी तरह सर्द नजर आया। दोपहर दो बजे तक सूरज के दर्शन न होने से ...