फतेहपुर, जनवरी 9 -- विजयीपुर। कड़ाकें की सर्दी को देखते हुए शुक्रवार को क्षेत्र की कालिंदी कान्हा गौशाला हरदासपुर गढा में बीडीओ ने गौपालकों को ऊनी कपड़े, कंबल, टोपी, मोजे और जैकेट वितरित किए। गौपालकों ने इस कार्य की सराहना की है। गौशाला निरीक्षण को पहुंचे बीडीओ रत्नाकर त्रिपाठी ने चारे की व्यवस्था और गोवंश के लिए सर्दी से बचाव की उचित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं गौशाला में चारा, गोबर, साफ सफाई व रखवाली कर रहे गौपालकों को ऊनी कपड़े कम्बल मोजे टोपी और ठंड से बचाव की अन्य सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर गौपालक शिवचरण, भोला, जगदेईया, जगरूप, सुरेंद्र, सोनिया, संगीता, साकेत, जगतपाल, जयकुमार और राधेश्याम मौजूद रहे। बीडीओ रत्नाकर त्रिपाठी ने बताया कि गोपालकों को रात के समय भीषण सर्दी का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्या...