कानपुर, दिसम्बर 27 -- कानपुर देहात। कोहरे व कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार रात में घने कोहरे व शीतलहर से लोग परेशान रहे। शनिवार को भी आसमान में बदली व शीतलहर के साथ दिन शुरू हुआ। दोपहर बाद निकली धूप से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली, लेकिन पारा गिरने व ठंडी हवा चलने से राहगीर ठिठुरते रहे। जनपद में मौसम बार-बार करवट बदल रहा है, जबकि पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी के चलते सर्द हुए मौसम से लोगों के साथ ही पशु-पक्षी बेहाल हो रहे हैं। वहीं कोहरे व शीतलहर से लोगों को खासी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। शुक्रवार देर शाम शुरू हुए घने कोहरे से दृश्यता नगण्य होने से सड़कों पर वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं रात में पारा सामान्य से आधा डिग्री ऊपर जाकर 9.6 डिग्री पर पहुंचने के बाद भी शीतलहर लोगों को ठिठुराती रही। श...