औरैया, दिसम्बर 27 -- कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का असर शनिवार को थाना दिवस पर भी साफ दिखाई दिया। अयाना थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या बेहद कम रही। तहसीलदार अजीतमल अविनाश सिंह लोगों की समस्याएं सुनने के लिए मौजूद रहे, लेकिन पूरे दिन में महज एक ही फरियादी अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचा। बीझलपुर गांव निवासी शिवकुमार ने तहसीलदार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज भी की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ने तत्काल राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए। थाना परिसर में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। ठंड के चलते लोग घरों से निकलने से बचते नजर आए, जिसका असर समाधान दिवस की उपस्थिति पर भ...