बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- पांच जगह पांच रिपोर्टर : कड़ाके की ठंड से 60 फीसदी दिहाड़ी मजदूरों को रोजाना नहीं मिल रहा काम चौक-चौराहों पर घंटों इंतजार के बाद खाली हाथ लौटना पड़ता है वापस दुकानदर व आस पड़ोस से कर्ज लेकर चला रहे काम जिला में 3.17 लाख जी राम जी जॉबकार्डधारी, 4 माह से नहीं मिला काम डेढ़ लाख लोग कर चुके हैं काम की तलाश में पलायन बचे मजदूर भवन निर्माण व स्थानीय बाजारों में काम कर जैसे तैसे पैसों का कर रहे जुगाड़ अपर इंट्रो : कड़ाके की ठंड से जिले के 60 फीसदी दिहाड़ी मजदूरों को रोजाना काम नहीं मल रहा है। वे बिहारशरीफ, राजगीर, हिलसा, हरनौत समेत अन्य बाजारों के चौक-चौराहों पर काम की तलाश में सुबह साढ़े सात बजे से ही इंतजार करने लगते हैं। लेकिन, 10 बजे तक इंतजार करने के बाद भी महज 30 से 40 फिसदी मजदूरों को ही काम मिल पाता है। अन्य को घंटों इंतज...