साहिबगंज, दिसम्बर 23 -- साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के इलाके में सोमवार की सुबह काफी सर्द रही। सुबह से ही तेज पछुवा हवा के चलने से ठिठुरन काफी बढ़ी हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, साहिबगंज में सोमवार को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा। दरअसल, सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक वातावरण में कोहरा व धुंध छाया रहा। इसके चलते दिन में भी लोगों को बाइक व वाहन की लाइट चलाकर आवागमन करना पड़ा। दोपहर 12 बजे के बाद धूप निकली तो लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। हालांकि शाम होते होते एक बार फिर ठंड ने कहर ढाना शुरू कर दिया। गनीमत यह रही की शाम होने के बाद हवा की गति नरम पड़ गयी । इससे कनकनी कम हो गयी। उधरए ठंड के चलते दिन में भी लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। कई चौक चौराहों पर लोग अलाव जलाकर तापते दिखे। स्टेशन आदि पर रेल यात्री कम नजर आये ...