अररिया, जनवरी 12 -- अररिया, निज संवाददाता लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए लायंस क्लब अररिया के तत्वावधान में शहर के चांदनी चौक और सदर अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। इस दौरान सैकड़ों असहाय व जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिया गया। कंबल वितरण का नेतृत्व लायंस क्लब अररिया के अध्यक्ष मनोज भगत ने किया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाना क्लब की प्राथमिक जिम्मेदारी है। लायंस क्लब समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के लिए निरंतर सेवा का कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।कंबल वितरण कार्यक्रम में लायंस क्लब के कई सक्रिय सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्लब के पीआरओ आलोक कुमार भगत, विवेक कुमार, सुमित कुमार सुमन, महताबुल हक, जकी उल होदा, डॉ. मोईज, मो न...