जहानाबाद, जनवरी 7 -- रेडक्रॉस सोसाइटी ने चिन्हित अत्यंत गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण जहानाबाद, निज संवाददाता। स्थानीय पश्चिमी गांधी मैदान स्थित रेडक्रॉस भवन के सभाकक्ष में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के द्वारा चयनित ढाई सौ अत्यंत गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच बुधवार को कंबल का वितरण कर कंपकपाती ठंड में उन्हें राहत दी गई। रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डा. सत्येन्द्र कुमार की अगुआई में आयोजित कार्यक्रम में मौके पर वाइस चेयरमैन इबरार अहमद, कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार, एग्जीक्यूटिव कमेटी के वरीय सदस्य रंजन कुमार सहित कई अन्य सदस्य भी मौके पर गरीबों को राहत दिलाने के काम में सक्रिय रहे। कंबल मिलने के बाद कड़ाके की ठंड में मुरझाए गरीबों के आभा मंडल पर रौनक साफ-साफ झलक रही थी। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी सह सोसइटी के वाइस प्रेसिडेंट र...