अयोध्या, दिसम्बर 21 -- रौजागांव,संवाददाता। गरीबों और वंचितों को समय पर उनका हक और सम्मान दिलाना मेरी प्राथमिकता है। पिछले दो तीन दिन से कड़ाके की ठंड बढ़ी है। गरीब को जाड़े से बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने पूरे उत्तर प्रदेश में कम्बल वितरण कराने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में रुदौली विधानसभा क्षेत्र में आज से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आगाज किया गया है। आज से सभी ग्राम पंचायतों में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर सभी गरीबों और जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया जायेगा। यह बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने शिवाला चौराहा 'घोसवल' में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम में बाकरपुर,कायमपुर,बकौली,नूरपुर,बाबा का पुरवा,दमगडी,कोदनिया,नबीपुर,मानापुर,पूरेकामगार,मखदूमपुर,जुलाहन पुरवा,कठघरा,पटरंगा,मुरली का पुरवा,घोसवल और ...