गया, दिसम्बर 21 -- तीन दिनों से गया जी भीषण ठंड की चपेट में है। खासकर दिन में कोहरा और कनकनी से जनजीवन बेहद प्रभावित है। खासकर सुबह और शाम तापमान कम और ठंड ज्यादा है। ऐसी स्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसी स्थिति को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिले के क्लास पांच तक के सभी सरकारी, निजी विद्यालय, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करा दिया गया है। डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत ठंड को लेकर शिक्षण संस्थानों को बंद कराया गया है। इन शिक्षण संस्थानों में क्लास पांच तक सभी शैक्षणिक गतिविधियां 24 दिसंबर तक बंद रहेगी। वर्ग छह और छह से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। ब...