रायबरेली, दिसम्बर 24 -- रायबरेली, संवाददाता। कई दिनों से चल रही कड़ाके की ठंड जारी है। सूर्य देव ने लोगों को काफी राहत दी। सूरज खुलने से किसानों के साथ ही फूल वाली फसलों को भी राहत मिल गयी। वहीं दिन भर लोगों ने अपने जरूरी काम निपटाए लेकिन शाम होते ही फिर मौसम ने घेर लिया। बुधवार की सुबह तो कोहरा रहा लेकिन नौ बजते-बजते धूप निकल आयी। धूप बहुत तेज तो नहीं थी लेकिन इतनी थी कि हर किस को ठंड से राहत मिली। इस धूप ने सबसे ज्यादा किसानों को राहत दी है। धूप निकलते ही सरसों समेत अन्य फसलों के लिए संजीवनी बन गयी। कई दिनों से धूप न निकलने से पाले के डर से किसान सहमे थे। इसके साथ ही फूल वाली फसलों में माहू लगने का खतरा बढ़ गया था। फिलहाल धूप निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने अपने काम निपटाए और किसानों ने खेतों यूरिया का छिड़काव भी किया। हाल...