सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। तराई में पड़ रही कड़ाके की ठंड से गुरुवार को थोड़ी राहत मिल गई। मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला-बदला नजर आया। दिन बढ़ने के साथ-साथ सूर्य भगवान भी दर्शन दिए और चटकदार धूप सुबह से शाम तक बनी रही। इससे शरीर को ठंड से थोड़ी राहत मिली। धूप खिलने से सड़क मार्ग पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। बच्चे भी प्रसन्न होकर जगह-जगह खेलते-कूदते नजर आए। मौसम के बेहतर होने से महिलाओं को घरों का काम निपटाने में भी बड़ी राहत मिली। दरअसल, दिसंबर माह में तराई क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। सूर्य के न निकलने से दिन भर ठंड का असर तेजी के साथ बना रहा। इससे सभी की दिनचर्या प्रभावित बनी रही। कड़क ठंड का यह मौसम सेहत पर भी वार कर रहा है। इससे लोगों क...