मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- जनपद में पिछले एक माह से कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले कई दिनों से जारी बर्फीली हवाओं के कारण पूरा जनपद ठिठुरन की चपेट में है। रविवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, जिससे हड्डी कंपाने वाली ठंड का अहसास हो रहा है। शीतलहर और ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। हालांकि, दोपहर के समय आसमान साफ होने से धूप जरूर निकल रही है, लेकिन लगातार चल रही उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के सामने वह बेअसर साबित हो रही है। धूप में खड़े होने के बावजूद लोगों को गर्माहट महसूस नहीं हो रही है। सुबह और शाम के समय कनकनी इतनी अधिक बढ़ गई है कि लोगों के हाथ और पैर सुन्न हो रहे हैं और शरीर में लगातार कंपकंपी बनी हुई है। रविवार को तापमान अधिकतम 17.5 व न्यूनतम 5.8 डिग्री सेल्स...