बक्सर, नवम्बर 16 -- पेज तीन के लिए, आरा के लिए भी जरुरी ---- नावानगर, एक संवाददाता। सोनवर्षा थाना क्षेत्र के कड़सर गांव के आहर से पुलिस ने रविवार को एक युवक का शव बरामद किया। दोपहर में खेतों में काम कर रहे लोगों ने आहर में शव देखा और सूचना पुलिस तक पहुंची। मौके पर पहुंची सोनवर्षा थाना की पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव की पहचान भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना के पड़रिया गांव निवासी राजवंशी भुइयां के पुत्र अमरनाथ भुइयां (32) के रूप में हुई है। यहां पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह बासुदेवा थाना के भटौली गांव स्थित ईंट-भट्ठे पर काम करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना है। यह यहां कैसे पहुंचा, इसका पता लगाया जा रहा है। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि ज...