महाराजगंज, जुलाई 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के कड़जा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीण हरिश्चंद्र के घर में एक विशाल कोबरा दिखाई दिया। अचानक सांप को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में घर से बाहर निकल आए। ग्रामीणों की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम के रामबचन साहनी कोबरा को आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। इसके बाद टीम ने कोबरा को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम के लोगों ने अपील की है कि ऐसे मामलों में घबराने के बजाय तुरंत सूचना दें और खुद से किसी भी जहरीले सांप को पकड़ने की कोशिश न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...