श्रावस्ती, अगस्त 3 -- श्रावस्ती, संवाददाता। श्रावस्ती के जवाहर नवोदय विद्यालय सम्हारपुरवा में शनिवार को दो दिवसीय संकुल स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में 42 छात्र छात्राओं का चयन हुआ जो जालौन में होने वाली क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने किया। प्रतियोगिता में श्रावस्ती के साथ ही बहराइच, बलरामपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर, अयोध्या समेत बारह जनपदों के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 42 छात्र छात्राओं का चयन किया गया। जो सात व आठ अगस्त को जालौन जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित होने वाली क्षेत्र स्तरीय योग प...