मुंगेर, अगस्त 11 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को क्षेत्र सहायक की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए कुल 4984 अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ था। लेकिन परीक्षा के दिन केवल 3064 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। शेष 1920 परीक्षार्थियों ने किसी कारणवश परीक्षा में भाग नहीं लिया। शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना आनंद वर्मा ने जानकारी दी कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई थी। केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, स्थानीय दंडाधिकारी, और पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश देने से पूर्व उनकी गहन तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा निर्धारित समय पर...