दरभंगा, अक्टूबर 13 -- दरभंगा। समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर स्वीप कोषांग की बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में रविवार को हुई। डीएम ने सभी महिला सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के साथ समन्वय स्थापित करते हुए घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदान के दिन भी महिला सुपरवाइजर क्षेत्र में सक्रिय रहकर मतदाताओं को जागरूक करें। इसके अतिरिक्त मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत बीटीआर (बूथ वाइज टर्नआउट रिपोर्ट) के माध्यम से हर क्षेत्र के वोट प्रतिशत का विश्लेषण किया जाएगा। जिन महिला सुपरवाइजरों का प्रदर्शन उत्तम रहेगा, उन्...