हाथरस, नवम्बर 25 -- सहपऊ।क्षेत्र के गांव शहबाजपुर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब रजवाह के पास स्थित राघेन्द्र सिंह के आलू के खेत में करीब 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। खेत में काम कर रहे लोगों ने पहले अजगर को हिलते देखा, जिसके बाद मौके पर मौजूद किसानों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही के. पी. सिंह के साथ 112 नंबर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाते हुए अजगर को पकड़ लिया। अजगर को पकड़ने के दौरान पुलिस ने सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा, जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई। क्षेत्र के गांव बुढाइच में चार दिन पहले भी एक 12 फीट लंबा अजगर निकला था अजगर के सुरक्षित रूप से पकड़ने के बाद वन विभाग को सूचना दे दी गई है। अजगर को पकड़ कर जंगल में दूर कहीं सुरक्षित स्थान पर छोड़ने ले गई

हिंदी ह...