शामली, मई 6 -- थाना क्षेत्र की अलग-अलग ग्राम पंचायतों में हुई लाखों की चोरी की घटनाओं का पुलिस कई दिन बीत जाने के बाद खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस की कछुआ चाल से पीड़ित पक्ष असंतोष व्यक्त कर रहा है। वहीं, इस मामले में रिटायर्ड फौजी ने अपने घर में हुई चोरी की घटना के खुलासे की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र भी लिखा। थाना क्षेत्र में दो माह के भीतर अज्ञात चोरों के गिरोह ने सीरियल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। 11 फरवरी 2025 को अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग पर रॉयल प्लेस मैरिज होम संचालक संजय मलिक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग स्थित मैरिज होम पर गया हुआ था। बीते मंगलवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर मकान के भीतर घुस गए। पूरे मकान को खंगालते हु...