बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता नरैनी क्षेत्र में धान खरीद केंद्र कम खोले जाने पर किसानों ने रोष जताया है। इस वर्ष डेढ़ सौ गांवों के किसानों की धान की फसल सिर्फ दो क्रय केंद्रों पर खरीदी जाएगी। इससे किसानों को समर्थन मूल्य का फायदा नहीं मिलेगा। आधा दर्जन क्रय केंद्र होने पर किसान धान बेचने के लिए हफ्तों पड़े रहते थे। जिलाधिकारी ने पत्र जारी कर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को क्रय केंद्रों के संचालन के लिए निर्देशित किया है। पत्र में बताया है कि नरैनी कस्बा में विपणन शाखा प्रथम और द्वितीय दो दुकानें और यूपीएसएस की एक दुकान खोली जाएगी। आदेश मिलते ही विपणन शाखा की दोनों क्रय केंद्र बांदा मार्ग पर पनगरा नहर पुल के निकट एक ही स्थान पर और यूपीएसएस का दूसरा क्रय केंद्र मोतियारी गांव की मंडी में खोला गया है। अभी ज्यादातर क्षेत्र में किसानों का ...