बांका, अक्टूबर 14 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। इसी कड़ी में सोमवार को एस डीपीओ इंद्रजीत कुमार बैठा अचल अधिकारी विकास कुमार थानाध्यक्ष महेश कुमार वअन्य अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से रूटचार्ट के अनुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए गांवों का भ्रमण करते हुए मतदाताओं को निभिक होकर मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च बाराहाट थाना से निकला जो मिर्जापुर कमलपुर खडिहारा खडहारा बभनगामा आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों से शांतिपूर्ण व सोहार्द के बीच निभिक होकर मतदान करने की अपील की गयी। मार्च निकाल कर लोगों से शातिपूर्ण व सौहा्दपूर्ण वातावरण में मतदान करने की अपील की। साथ ही किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलने ...