सिद्धार्थ, दिसम्बर 6 -- उस्का बाजार। बदलते मौसम के कारण इन दिनों सर्दी, जुकाम और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।अस्पतालों में ऐसे ही मरीज दिखाई दे रहे है। इस बाबत कस्बा के डॉ. फहीमुल्लाह ने बताया कि इस समय पहले जुकाम होता है। इन दिनों इस रोग से ज्यादा प्रभावित बच्चे हो रहे हैं।वायरल फीवर से ग्रसित लोग अपने चिकित्सक से मिलकर उचित दवा का प्रयोग करें। फालतू और महंगी दवाओं से परहेज करें। यह सीजनल बुखार है जो प्रति वर्ष बदलते मौसम के कारण फैलता है।घबराने की जरूरत नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...