काशीपुर, मई 11 -- काशीपुर संवाददाता। क्षेत्र में बने 29 अग्निशमन हाइड्रेंट में से 6 हाइड्रेंट निष्क्रिय पड़े हैं। अग्निशमन विभाग के द्वारा जल संस्थान को ठीक करने के लिए कई बार पत्र लिखे गए, लेकिन उसके बाद भी 6 हाइड्रेंट सही नहीं हुए हैं। जबकि फायर सीजन पीक पर है। बता दें कि जल निगम के द्वारा क्षेत्र में 29 स्थान पर अग्निशमन गाड़ियों में पानी भरने के लिए हाइड्रेंट पंप लगाए थे, लेकिन पिछले काफी समय से क्षेत्र के 6 हाइड्रेंट खराब पड़े हैं। इस ओर संबंधित विभाग का कोई ध्यान नहीं है। जबकि अग्निशमन विभाग के द्वारा संबंधित विभाग को कई बार पत्र लिखकर इन 6 हाइड्रेंट को ठीक करने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन उसके बाद भी अभी तक ठीक नहीं हुए हैं। जिनमें पुष्प बिहार, जसपुर खुर्द रोड, शमशान घाट के पास ढेला पुल, पदमावती कॉलोनी मानपुर रोड, पॉलीटेक्निक आवासीय...