चक्रधरपुर, जुलाई 10 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के नन्दपुर पंचायत सचिवालय में सारंडा वन प्रमंडल एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में पत्तल-दोना उत्पादन इकाई का उद्घाटन विधायक जगत माझी ने किया। प्रथम चरण में 16 महिला समूहों के बीच पत्तल-दोना मशीन का वितरण किया गया। जबकि और 40 मशीन समूहों के बीच वितरण की योजना है। इकाई उद्घाटन के बाद प्रखंड की सैकड़ों महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ सकेंगी। गौरतलब हो कि विधायक जगत माझी के पहल पर वन विभाग ने लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की योजना पर कार्य कर रही हैं। उद्घाटन के मौके पर महिला समूह ने मशीन से दोना और पत्तल का निर्माण करा दिखाया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जगत माझी ने कहा महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेंगी तो परिवार और समाज सशक्त बनेगा। उन्होंने बताया क्षेत्र के हर परिवार को रोजगार से जोड़ना उ...