आगरा, जनवरी 21 -- ब्लॉक क्षेत्र में कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग टीम को दो कुपोषित बच्चे मिले हैं। पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम ने क्षेत्र के गांव बड़ौला और नगला अमीर से दो कुपोषित बच्चों को तलाश किया है। इन देानों बच्चों को कासगंज जिला अस्पताल स्थित न्यूट्रिशनल रिहैबिलिटेशन सेंटर वार्ड में भर्ती कराया है। दोनों बच्चों की स्थिति को देखते हुए उन्हें विशेष पोषण एवं चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। आरबीएस टीम से जुड़े डा. हेमंत ने बताया कि जन्मजात विकृतियों से पीड़ित बच्चों के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि होंठ कटा, तालू में छेद, टेढ़े पैर, पीठ या सिर में फोड़ा जैसी जन्मजात समस्याओं से ग्रसित बच्चों को उनके परिजन ...