शामली, मई 4 -- थाना क्षेत्र के अलग-अलग ग्राम पंचायत में विवाहित महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने आरोपी लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। थाना क्षेत्र के भभीसा निवासी ग्रामीण पुलिस को मामले की शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति जबरन घर में घुसकर पीड़ित व्यक्ति की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। जब पत्नी ने इसका विरोध किया, तो महिला के साथ मारपीट की व गाली गलोच की। जब महिला ने आरोपी व्यक्ति का विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने महिला को हत्या की धमकी दी और मोके से फरार हो गए। पीड़िता महिला ने घटना के संबंध में अपने पति को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित पति ने ...