भभुआ, अक्टूबर 31 -- वोट मांगने वाले सभी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की भर रहे हामी चुनाव चर्चा में मशगूल रहनेवाले किसान अब फसल बचाने में जुटे हैं (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न राजनितिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं। लेकिन, मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशी व उनके समर्थकों की परेशानी बढ़ा दी है। अब किसान भी चुनावी चर्चा करते नहीं सुने जा रहे हैं। वह धान और सब्जी की फसल को बचाने में जुट गए है। गांवों में वोट मांगने आनेवाले सभी लोगों को वोट देने का विश्वास देकर ग्रामीण मतदाता वापस भेज दे रहे हैं। मतदाताओं के नब्ज को टटोल कर यह बताना मुश्किल हो रहा है कि वह किसके समर्थक हैं। जैसे-जैसे मतदान की तिथि 11 नवंबर नजदीक आ रही है, वैस...