बेगुसराय, अगस्त 29 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में बीते तीन महीने के अंतराल में अपहरण कर नृशंस हत्या की दूसरी घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। लोग दबी जुबान कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते नजर आ रहे हैं। खरहट गांव में अपराधियों द्वारा अपहृत कर किशोर की निर्मम हत्या की उक्त घटना ने लोगों झकझोर सा दिया है। लोग यह कहते नजर आये कि आखिकार बच्चे बाहर कैसे जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...