लातेहार, फरवरी 25 -- बेतला प्रतिनिधि । किसानों के हित में नाबार्ड संचालित केचकी जलछाजन समिति ने क्षेत्र में पहली बार ग्राम सरईडीह के किसान अभय सिंह के घर पर मौसम स्टेशन स्थापित किया है।इसकी जानकारी देते नाबार्ड लातेहार के जिला प्रभारी विनय तोमर ने कहा कि वेदर स्टेशन(डब्ल्यूएस एम) में लगे बैरोमीटर वायु-दाब और दिशा,तापमान,मौसम की आर्द्रता,वर्षा की स्थिति के पता लगाने आदि जैसे आकंड़ों को एकत्रित करने और प्राप्त डाटा के हवाले से मौसम की भविष्यवाणी करने में सक्षम है।इससे किसानों को मौसम की जानकारी हासिल करने और उसके अनुसार खेती करने में काफी सहूलियत होगी। यहां बता दें कि क्षेत्र में अबतक कहीं भी वेदर स्टेशन के नहीं होने से मौसम की जानकारी लेने में किसानों को काफी परेशानी होती थी। मौके पर समिति के अध्यक्ष बिनोद यादव, बरवाडीह प्रखंड प्रभारी विनय...