महोबा, जनवरी 24 -- चरखारी, संवाददाता। क्षेत्र में नशाखोरी का बढ़ता प्रकोप युवाओं को अपनी आगोश में समेट रहा है। नशा की लत में युवा अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। नशाखोरी की लत में अपराध बढ़ रहे है। पूर्व सांसद के साथ नगर के अधिवक्ताओं और बुद्धिजीवियों ने नशाखोरी के खिलाफ मुहिम छेड़ने की रूपरेखा तैयार की है। कस्बा से गांव-गांव तक नशाखोरी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बिगड़ैल रईसजादे नशाखोरी को बढ़ावा दे रहे है। पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं और समाजसेवियों ने नशाखोरी के खिलाफ मुहिम छेड़ने का निर्णय लिया है। पूर्व सांसद ने कहा कि नशा अब शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं रह गया है। जिले में चरखारी क्षेत्र नशा का हब बनता जा रहा है। यहां युवा नए-नए नशा से जुड़ रहे है। देर शाम से नशेड़ियों का जमावड़ा लगने लगता है। कहा नशीले पदार्थ की ब्रिकी...