पूर्णिया, सितम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गरीबों के लिए मेरा जीवन समर्पित है। गरीबों के विकास और समृद्धि के लिए मैं सतत प्रयत्नशील रहती हूँ। गरीबों की सेवा ही मेरी प्राथमिकता है। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने केनगर प्रखंड अधीन गणेशपुर पंचायत अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अन्तर्गत विशुबाबा स्थान हनुमान मंदिर से आदिवासी टोला जानेवाली पथ के शिलान्यास के अवसर पर कहा। मंत्री ने कहा कि हम दलित-आदिवासी के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। आज इस बहुप्रतिक्षित पथ का शिलान्यास कर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है। इस बीच मंत्री ने मजरा पंचायत में कुल चार प्रमुख सड़कों ब्राह्मण टोला मजरा से ऋषिदेव टोला, दलित टोला से टी 04, बड़गाछ महावीर स्थान से रायटोला होते ...