रुद्रपुर, जुलाई 30 -- दिनेशपुर। दिनेशपुर ही नहीं गदरपुर तहसील क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से रात के समय आसमान में ड्रोन जैसी उड़ती वस्तुओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। ड्रोन के राज का अभी तक पर्दाफाश नहीं हुआ है। वहीं तमाम गांवों में ग्रामीण रात को गश्त कर रहे हैं। इसी दौरान मंगलवार रात्रि मोहनपुर संख्या 2 में ग्रामीणों ने दो युवकों को चोरी के आरोप में पकड़ लिया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने युवकों की पिटाई लगा दी। बाद में लोगों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस के एसआई से ग्रामीणों की जमकर नोकझोंक हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ में जुटी है। उप निरीक्षक नवीन सुयाल ने बताया कि दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। दोनों रामपुर के रहने वाले हैं और प्लंबर का काम करते हैं। दोनों स...