घाटशिला, जुलाई 3 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत मानुषमुड़िया सोनाकोड़ा मुख्य सड़क पर पिछले दिनों हुई मूसलधार बारिश के कारण धानघोरी मौजा की पुलिया टूट गई है। जिससे कई गांवों का प्रखंड कार्यालय से संपर्क टूट गया है। इस सड़क के टूटने से सरडिहा, बालिडिहा, जाम जुरकी, सोनाकोड़ा, पाकलो,बेनाशोली आदि गांवों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।पुलिया टूटने से न केवल ग्रामीणों का प्रखंड कार्यालय से संपर्क टूट गया है वल्कि हजारों राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क पश्चिम बंगाल को भी जोड़ती है। जिससे इस सड़क का महत्व और भी बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन एवं वर्तमान सरकार से जल्द से जल्द इस पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि उनका प्रखंड से संपर्क बहाल हो सके और उन्हें अपनी दैनिक जरूरतो...