गिरडीह, अगस्त 11 -- गावां, प्रतिनिधि। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने रविवार को गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह से भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। कहा कि क्षेत्र में जमीन विवाद की काफी घटनाएं सामने आ रही है। इससे क्षेत्र अशांत हो रहा है। कहा कि आए दिन इन विवादों में मारपीट, हिंसा आदि की घटनाएं सामने आ रही है। जिसका निराकरण सामाजिक स्तर व प्रशासनिक हस्तक्षेप से ही संभव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जमीन संबंधित विवाद में कानून का सहारा लें। बेवजह लड़ाई झगड़ा न करें। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी से छोटे मोटे मामले का निपटारा आपसी बातचीत के जरिए करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आए दिन रात्रि 9 बजे के बाद जगह जगह शराबियों का जमघट लगा रहता है। जिससे भी कई तरह का घटनाएं होती रहती है। इस प्रकार के कार्य में नाबालिग भी शामिल रहत...